न्यायालय में 05 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
एटा। प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी आशीष प्रकाश माथुर ने मा0 न्यायाधीश के आदेशानुसार सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जिला न्यायालय एटा में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में एक वर्ष अथवा उससे पूर्व तक उ0प्र0 सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय पर एक रीडर/अहलमद, तृतीय श्रेणी कर्मचारी एवं एक अर्दली, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जिनकी आयु 65 वर्ष से कम हो, दिनांक 05 जुलाई तक प्रार्थना पत्र आमंत्रित किए गए हैं। न्यायालय कार्य की जानकारी रखने वाले सेवा निवृत्त कर्मचारी को वरीयता दी जाएगी। कर्मचारी की सेवाएं संबंधित शासनादेश के अधीन पूर्णतः अस्थायी होंगी तथा बिना किसी पूर्व नोटिस के समाप्त की जा सकती है। शासन द्वारा स्वीकृत मासिक मानदेय बजट प्राप्त होने पर ही देय होगा।