पुरा महादेव में रालोद सुप्रीम चौ जयंत सिंह 3 जुलाई करेंगे किसान भवन का लोकार्पण व जनसभा को संबोधित

पुरा महादेव में रालोद सुप्रीम चौ जयंत सिंह 3 जुलाई करेंगे किसान भवन का लोकार्पण व जनसभा को संबोधित

कार्यक्रम की सफलता के लिए रालोद कार्यालय पर बैठक, बनाई रणनीति

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | पुरेश्वर महादेव के धार्मिक व ऐतिहासिक श्रावण मेले के लिए जहां जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है वहीं रालोद ने भी कांवड़ियों की सुविधा के मद्देनजर गायत्री ग्रुप द्वारा बनवाये गए किसान भवन के लोकार्पण 3 जुलाई को किए जाने की तैयारी की है | रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य चौ जयंत सिंह द्वारा लोकार्पण किया जिएगा तथा इस अवसर पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे |कार्यक्रम की तैयारियों एवं उसे सफल बनाने को लेकर रालोद की बैठक का आयोजन किया गया तथा कार्यक्रम में दूरदराज से हजारों लोगों के लाने का लक्ष्य रखा गया।

बता दें कि,क्षेत्र के पुरा महादेव गाँव के ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर परिसर में गायत्री ग्रुप द्वारा रालोद के पूर्व अध्यक्ष स्व चौ अजित सिंह की स्मृति में किसान भवन का निर्माण कराया गया है | 3 जौलाई को किसान भवन का उद्घाटन चौधरी जयंत सिंह करेंगे और हवन पूजन कर किसान भवन की चाबियां मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जयभगवान शर्मा को सौंप देंगे |

 इस अवसर पर आयोजित सभा की सफलता को लेकर आज रालोद कार्यालय में रालोद की बैठक का आयोजन हुआ ,जिसमें सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये गाँव गाँव जाकर मेहनत करने और हजारों लोगों के कार्यक्रम में आने के लिए प्रेरित करने का लक्ष्य रखा गया। जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने बताया कि,बैठक में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में निंदा प्रस्ताव पास किया गया। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव सुखवीर सिह गठीना जिलाध्यक्ष रामपाल धामा, पूर्व विद्यायक अजय तोमर, गजेन्द्र सिह मुन्ना , एड जयवीर तोमर , महिला जिलाध्यक्ष रेणु तोमर, युवा क्षेत्रीय अध्यक्ष आसिफ चौधरी डा योगेश जिन्दल रामकुमार चैयरमैन विकास बाछौड नरेश त्यागी सुरेश मलिक जगपाल सिंह अमित चिकारा विनोद खेडा बवली तोमर विकास हैवा उज्ज्वल खोखर ओमवीर तोमर प्रेम कश्यप, गगन धामा कमल डबास आदि मौजूद रहे |