त्रिलोक तीर्थ बडागांव में दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंगों के नाप और वितरण के निशुल्क शिविर 11 व 23 जुलाई को

त्रिलोक तीर्थ बडागांव में दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंगों के नाप और वितरण के निशुल्क शिविर 11 व 23 जुलाई को

पंजीकरण के लिए 8 जुलाई घोषित की अंतिम तिथि

ब्यूरो डॉ योगेश‌ कौशिक

बागपत | दिव्यांग, पोलियो ग्रस्त और सुनने में परेशानी वालों के लिए त्रिलोक तीर्थ बडागांव मंदिर परिसर में लगेगा निशुल्क कैंप 11 जुलाई को | कैंप में लिए जाएगी अंगों की माप तथा 23 जुलाई में किया जाएगा कृत्रिम अंगों का निशुल्क वितरण |

समाजसेवा सहित दिव्यांगों के लिए निशुल्क अंग वितरण करने वाली दिल्ली की प्रसिद्ध संस्था तरुण मित्र परिषद् द्वारा 47 वां शिविर बडागांव के त्रिलोक तीर्थ परिसर में 11 जुलाई को आयोजित किया गया है | उक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति के त्रिलोक चंद जैन ने बताया कि, इसके लिए दिव्यांगों को 8 जुलाई तक पंजीकरण कराना होगा , जिसके लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र , आधार कार्ड की छाया प्रति सहित फोटो चस्पा करने होंगे तथा शिविर स्थल पर भी उन्हें लाना होगा | 

जैन समाजसेवी त्रिलोक चंद जैन ने बताया कि, दिल्ली के प्रसिद्ध कागजी परिवार के प्रमोद कुमार जैन द्वारा श्रीमती अनीता जैन की स्मृति में आयोजित शिविर में दिव्यांगों के लिए कृत्रिम हाथ, पैर तथा पोलियो ग्रस्त बच्चों के लिए कैलिपर्स वैशाखी व आर्थोशूज सहित कम सुनने वालों के लिए श्रवण यंत्र की सुविधा निशुल्क दी जाएगी | 

विशाल स्तर पर आयोजित शिविर के पहले दिन यानि 11 जुलाई को केवल नाप ली जाएगी तथा दूसरे चरण में 23 जुलाई को उनका वितरण भी निशुल्क होगा | दिव्यांगों अथवा उनके सहयोगियों के लिए अधिक जानकारी हेतु 9012213920 , 989162706 तथा 9811163070 नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं |