सुबह सुहाना, तो दोपहर में उमस भरा रहा मौसम

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा | कस्बे में शुक्रवार सुबह मौसम सुहाना रहा, बारिश की बूदों ने तापमान भी गिराया, लेकिन दोपहर में उमस भरी गर्मी ने एकबार फिर से रुला दिया।
कस्बे में शुक्रवार सुबह 7 बजे से ही बूंदाबादी शुरू हो गई थी ,जो बाद में तेज बारिश में भी बदल गई। स्कूल समय पर बारिश होने से बच्चे छाते लेकर निकले ,लेकिन बारिश का सिलसिला ज्यादा देर नहींं चला। बारिश बंद होने के एक घंटे बाद ही उमस शुरू हो गई। दोपहर में गर्मी बढ गई ,जिससे लोगों को उमस भरी चिपचिपाहट वाली गर्मी से रूबरू होना पडा। इस दौरान तापमान जहां 25 डिग्री सेल्सियस हो गया था, फिर से 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हालांकि शाम होते होते फिर एक बार आकाश बादलों से भर गया तथा ठंडी हवा चलने लगी।