खेकड़ा से श्रमिक की पुत्री को भगा ले गया युवक
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा |कस्बे से एक प्रेमी युगल प्यार को परवान चढ़ाने के लिए घर से फरार हो गया । प्रेमिका की मां ने कथित प्रेमी के खिलाफ कोतवाली पर रिपोर्ट दर्ज कराकर पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई है।
कस्बे में दो श्रमिक परिवार रहते हैं, उनमें एक श्रमिक के पुत्र के दूसरे श्रमिक की पुत्री के साथ प्रेम संबंध बन गए। इसके बाद दोनों ने साथ मरने व जीने की कसमें भी खा ली। यह पता चलते ही प्रेमिका के परिजनों ने उसको घर में कैद कर दिया। दो अगस्त को प्रेमी और प्रेमिका को मौका मिल गया और वे दोनों घर से फरार हो गए। प्रेमिका के मां ने प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। आरोप है कि पुत्री को उक्त युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।