जय पारस स्कूल बिनौली में हुए देशभक्ति कार्यक्रम

संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली | जय पारस पब्लिक स्कूल बिनौली में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हुए कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक सुनील जैन ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, जय हो रंग दे बसंती, देश रंगीला, सुनो गौर से आदि देशभक्ति गीतों पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया। आराध्या व नीशू के संचालन में हुए आयोजन में प्रधानाचार्य पिंकी श्योराण, महताब, साक्षी धामा, रुचि शर्मा, अर्चना, नीरू, ममता, सपना धामा, पूनम आदि रहे। बिनौली के प्राथमिक विद्यालय में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। फजलपुर में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। बीईओ अनिल कुमार, प्रधानाध्यापक कविता सिंह, ऋषिपाल सिंह, गगन धामा, विनय कुमार, ग्राम प्रधान सुधीर राजपूत, अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।