जेल से आते ही मुक़दमा वापस न लेने पर तमंचा लहराकर जान से मारने की धमकी

जेल से आते ही मुक़दमा वापस न लेने पर तमंचा लहराकर जान से मारने की धमकी


गढ़मुक्तेश्वर थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव वैट निवासी वसीम पुत्र इरशाद ने थाना सिंभावली में प्रार्थना पत्र देते हुए जानकारी देते हुए बताया 14/03/2023 को अपने दोस्त की बरात में गया  रात्रि 9 बजे के करीब घर पहुंचा तथा काफी दरवाजा बजाने के बाद प्रार्थी की माता ने बड़ी मुश्किल से दरवाजा खोला तथा खोलते ही वह जमीन पर गिर गई।  उसके पिता इरशाद पुत्र अफलातून एवं बहन दरखशा के मुह में से झाग निकल रहे थे। जिसकी सुचना  थाना सिंभावली में दी तथा अपने माता पिता व बहन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां से मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया । जिनका इलाज मेरठ के नीलकंठ अस्पताल में चल रहा है। प्राथी ने दिनांक 15/03/ 2023 की सुबह करीब 7 बजे अस्पताल से आकर छोटी बहन से जानकारी ली  छोटी बहन बुलफशा जिसकी उम्र करीब 16 वर्ष है उससे  बताया  अम्मी अब्बु व बहन कि तबीयत खाना खाने के बाद खराब हुई है। खाने में मिलाने के लिए पाउडर मुझे फैसल पुत्र यामीन निवासी मदरसे के पास ग्राम वैट थाना सिम्भावली जिला हापुड़ ने खाने में मिलाने के लिये दिया ! और मुझे फैसल ने एक फोन दिया था जिस नम्बर पर फैसल व उसके दोस्त मुझसे बात करते थे ! जब मैने उनसे बात करने से मना किया तो उसने एक पाउडर यह कहते हुए दिया  कि इसे घर के बने खाने में मिला देना वरना तेरे भाई वसिम को जान से मरवा दूंगा। मैने डर के कारण उसके द्वारा दिये गये पाउडर को घर में बनी सब्जी में मिला दिया था। मुझे जानकारी नहीं थी कि उसने मुझे जहर दिया है। ये सब मैंने उसकी धमकी के कारण किया है। यदि मुझे जानकारी होती कि उसने मुझे जहर मिलाने के लिए दिया है प्रार्थी की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दिनांक-15-03-2023 को थाना सिम्भावली में फैसल पुत्र यामीन के खिलाफ मु0अ0सं0-87/2023, धारा 307. 328, 506 आई.पी.सी. में लिखायी थी, जिसके बाद पुलिस ने फैसल को गिरफतार कर जेल भेज दिया था, अब उक्त फैसल जमानत पर बाहर आ चुका है। -06-09-2023 को सुबह समय करीब 10:15 बजे अपने गांव के बाहर सड़क पर अपनी दुकान पर जाने के लियें खड़ा था उसी समय फैसल मोटर साईकिल लेकर आया और प्रार्थी को तमन्चा दिखाकर कहने लगा कि सालें अपना मुकदमा वापस ले लें वरना मैं तुझे जान से मार दूंगा और प्रार्थी को गन्दी गन्दी गाली गलौच कर धमकी देकर भाग गया। प्रार्थी फैसल की धमकी से बहुत ज्यादा भयभीत है क्योकि फैसल एक बदमाश व गुण्डा किस्म का व्यक्ति है जिससे प्रार्थी को अपनी जान माल का खतरा बना हुआ है। पीड़ित की तहरीर के विषय मे वरिष्ठ उप निरीक्षक  संदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्य की जाएगी