महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में धूम-धाम से मनाया गया जन्माष्टमी का त्यौहार।
मवाना : महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में जन्माष्टमी का त्यौहार बहुत ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। कॉलेज चेयरमैन डॉo प्रवीण मित्तल, कॉलेज निदेशक डॉ० मोहित यादव और कॉलेज रजिस्ट्रार ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं प्रेषित की।
कॉलेज चेयरमैन डॉo प्रवीण मित्तल ने कहा की भगवान कृष्ण के जन्म को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इसे गोकुलाष्टमी, कृष्णाष्टमी या श्रीजयंती के रूप में भी जाना जाता है। भगवान कृष्ण के भक्त इस दिन को बहुत भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाते हैं। इस त्योहार को देवत्व, प्रेम और धार्मिकता के प्रतीक के रूप में भी जाना है। उन्होंने बताया की हिंदू पौराणिक कथाओं के मुताबिक विष्णु के आठवें अवतार, भगवान कृष्ण - देवकी और वासुदेव के पुत्र - का जन्म मथुरा के राक्षस राजा कंस को नष्ट करने के लिए जन्माष्टमी पर हुआ था।
कॉलेज निदेशक डॉo मोहित यादव ने कहा की भगवान कृष्ण के भक्त इस दिन को बहुत भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाते हैं। इस त्योहार को देवत्व, प्रेम और धार्मिकता के प्रतीक के रूप में भी जाना है। उनका जीवन और शिक्षाएं पूरी मानव सृष्टि को धर्म , कर्म और भक्ति के आधार पर जीवन जीने के लिए प्रेरित करती हैं।
इस अवसर पर कॉलेज रजिस्ट्रार संदीप कुमार ने भी कृष्णा जन्माष्टमी पर अपने विचार रखे और कहा कि, श्री कृष्ण भगवान का जीवन पूरी मानव सृष्टि के लिए प्रेरणा और जीवन जीने की कला को सिखाता है, श्री मदभगवत गीता कहती है मानव का तन, मन, धन और प्रत्येक श्वास उस ईश्वर की है, इसलिए मानव को कभी क्रोध, द्वेष और किसी से घृणा नहीं करनी चाहिए।
इस अवसर पर पवन शर्मा, अरुण गुप्ता, ज्योति त्यागी, बॉबी त्यागी, प्रीति शर्मा, कमलेश शर्मा, डॉ० शोभा पॉल , डॉ० नीतू , वंदना चौहान, नीपा चौधरी, रिया उपाध्याय,पारुल पारचा आदि मौजूद रहे।