भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशल पाल आर्य को गोलियों से छलनी करने की धमकी भरा पत्र संगठन के लोगों ने सुरक्षा की मांग


गढ़मुक्तेश्वर हापुड़

भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशल पाल आर्य को गोलियों से छलनी करने की धमकी भरा पत्र सुबह दरवाजे पर मिला गोली मारकर छली कर हत्या करने की धमकी की सूचना थाना सिंभावली पुलिस में दी गई भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों पदाधिकारी
थाना सिंभावली में प्रार्थना पत्र देते पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  कुशल पाल आर्य ने जानकारी देते हुए बताया 08.09.2023 दिन शुक्रबार समय लगभग +3 प्रातः मैं अपने मकान का ताला बन्द कर मॉर्निंग बाँक् पर गया, एक घंटा बाद जब मै वापस आकर अपने मकान का ताला खोला तो दरवाजे के समीप अन्दर की और मुझे एक पत्रनुमा कागज  पड़ा दिखाई दिया जिसे उटाकर देखा तो मेरे नाम से चेतावनी पत्र लिखा हुआ था। इसके उपरान्त उपरोक्त पत्र की सूचना मेरे द्वारा अपने संगठन के लोगों को दी और संगठन के लोगों के आने पर संगठन के लोगों की उपस्थिति में पत्र खोला गया इस चेतावनी पत्र मैं गंभीर शब्दों में धमकी दी गयी कि "साले तू बहुत बड़ा नेता हो रहा है। हम तुझे किसान यूनियन का नेता बना कर छोड़ेंगे जिस दिन तू हमारे हत्थे चढ़ गया तो गोलियों से छलनी कर देंगे साले तुझे अब हम नेता गिरी करनी सिखा कर छोड़ेगे एक दिन तो बच गया, रात में घर पर नही मिला, मिल जाता तो तेरा उसी दिन ढंग बिगाड़ देते जो तुमने इस पत्र को पुलिस को दिया  पुलिस को बताया  तेरी लाश तेरे ही खेत में मिलेगी। खेत में पानी चलानें तो जाता है। रात में तुझे  हमारी गोली का शिकार बनना पड़ेगा, तेरी टिकैत यूनियन को देख लेंगे जो तेरे मे हो कर लेना तुझे तो अब मरना ही पड़ेगा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को पत्र में जान से मारने की धमकी के विषय में थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार से बात की गई जानकारी देते हुए बताया करियर के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्य की जाएगी