रटौल के युवक की दिल्ली में पेट्रोल छिड़ककर हत्या का आरोप, गमगीन माहौल में किया सुपुर्द ए खाक

रटौल के युवक की दिल्ली में पेट्रोल छिड़ककर हत्या का आरोप, गमगीन माहौल में किया सुपुर्द ए खाक

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर। नगर पंचायत रटौल निवासी युवक की दिल्ली के बुराड़ी में आग से जलने से मौत गई। परिजनों ने अपने ही रिश्तेदारों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा कर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने मामले की तहरीर दिल्ली के तिमारपुर थाने में दी है।

रटौल निवासी हसमत अली करीब दस साल से अपने परिवार के साथ दिल्ली के बुराड़ी संगम विहार स्थित कालोनी में रह रहा था। परिजनों ने बताया कि, बुधवार शाम करीब चार बजे रिश्तेदारों ने हसमत अली के 24 वर्षीय युवक नोमान को घर बुला लिया। आरोप है कि ,किसी बात को लेकर मामूली कहा सुनी के बाद दो महिलाओं समेत तीन लोगों ने युवक पर पेट्रोल छिडक कर आग लगा दी, जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गया। शोर शराबा सुनकर पड़ोस के लोगों ने घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया। शुक्रवार इलाज के दौरान युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। शुक्रवार शाम पोस्टमार्टम के बाद परिजन युवक के शव को पैतृक गांव रटौल लेकर आए और गमगीन माहौल में शव को सुपुर्देखाक कर दिया।