फैक्ट्री गोदाम से लाखों का सामान चोरी, ई रिक्शा में ले जाते हुए एक व्यक्ति पकडकर पुलिस को सौंपा
थाना प्रभारी सहित सीओ ने किया घटना स्थल का दौरा, तहरीर अभी नहींं ली गई
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बडौत। थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले हुए बुलंद। अनिल इंडस्ट्रीज के गोदाम से लाखों का सामान हुआ चोरी। चोरी का सामान ई रिक्शा से ले जाते हुए पकडा। थाना प्रभारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया घटना स्थल का मौका मुआयना। फैक्ट्री मालिक की तहरीर अभी तक नहींं ली गई।
औद्योगिक पुलिस चौकी के मात्र 500 मीटर की दूरी पर दिल्ली रोड पर स्थित अनिल इंडस्ट्रीज के गोदाम से लाखों रुपए का सामान चोरी चला गया। फैक्ट्री के मालिक अर्पित कुमार जैन ने बताया कि, सुबह करीब 9 बजे परिचित से मिली सूचना के आधार पर उन्होंने ई रिक्शा में मय सामान के एक व्यक्ति को पकडकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
बताया कि, फैक्ट्री में जाकर उन्होंने देखा कि, डाई, मोटर, मशीन व अन्य कीमती उपकरण चोरी किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 5 से 7 लाख रुपये है। बताया कि, घटना स्थल का मौका मुआयना थाना प्रभारी सहित सीओ द्वारा भी किया गया है, लेकिन अभी तक तहरीर नहींं ली गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि, चोरी की घटना की तहरीर मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।