जनपद पुलिस को सर्च आप्रेशन में मिली सफलता, लडकी बरामद, पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र व पच्चीस हजार ईनाम की घोषणा
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | सुबह लगभग 10ः30 बजे थाना सिंघावली अहीर पुलिस को मिली सूचना के बाद जनपद के आधा दर्जन थानों की पुलिस, अधिकारियों की मौजूदगी में चले सर्च आप्रेशन के बाद मिली सफलता | लडकी बरामद | सर्च आप्रेशन टीम को प्रशस्ति पत्र तथा मुख्य टीम को पच्चीस हजार का नकद ईनाम देने की घोषणा एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा की गई |
एसपी जादौन ने बताया कि,सूचना प्राप्त हुई थी कि एक 15 वर्षीय नाबालिग लडकी स्कूल से सुबह लगभग 8ः30 बजे से लापता है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें लापता लडकी को लगभग शाम 6ः30 बजे जंगल से सकुशल बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बरामद करने वाली पुलिस टीम को 25000 रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई है तथा आगे की विधिक प्रक्रिया पूरा करने की बात कही | बताया कि सुबह लडकी के बयान कराए जाएंगे |