पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ कर भेजा जेल
बहसूमा। रविवार को पुलिस ने गांव रहमापुर में यूवती के भाई व ताऊ पर फायरिंग करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पड़कर जेल भेज दिया है।
थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि रहमापुर निवासी हरवीर की तहरीर पर गांव झुंनझुनी निवासी पांच लोग अक्षय पुत्र सुनील, सुनील,प्रिंस, मोनू और अरुण आदि के नाम मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। रविवार को पुलिस ने एक आरोपी अरुण पुत्र बालू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाकी आरोपी के घर दी जा रही है। उन्हें भी जल्द पड़कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह अर्पिता अपने भाई अभिषेक व ताऊ नैन सिंह के साथ गांव के समीप मंदिर पर पूजा करने जा रही थी। तभी गाव झुनझुनी निवासी अक्षय व उसके साथियों ने अर्पिता का अपहरण करने का प्रयास करने लगा। युवती के भाई अभिषेक ने इसका विरोध किया तो पांचो हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में एक गोली अर्पिता के भाई अभिषेक के सर से होकर गुजर गई व दूसरी गोली ताऊ नैन सिंह के दाएं पैर की जांघ में लग गयी थी। आरोपी मौका देख मौके से फरार हो गए गए थे। एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ जेल भेज दिया है।