किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू अराजनैतिक का प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया 

किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू अराजनैतिक का प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया 


गढमुक्तेश्वर/ हापुड़ 
 भाकियू अराजनैतिक का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर व तहसील अध्यक्ष जितेंद्र नागर के नेतृत्व में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर  उपजिलाधिकारी साक्षी शर्मा से मिले : किसानों की समस्याओं से अवगत कराया ।  नई खतौनी बनाई गई है, उनमे किसानों का हिस्सा सही नहीं दर्शाया गया, कुछ किसानों के नाम ही खतोनी से गायब है, इन्हें जल्द से जल्द ठीक करा जाए। 
2- गंगा एक्सप्रेसवे में आलामनगर बरारी मे जो किसानो की जमीन गयी है, खसरा नं0-56, खसरा न०-160, 76, आलमनगर बांगर खसरा न०-714 आदि जो किसानों जमीन गयी हुई थी, जहां तक जमीन गंगा एक्सप्रेसवे ने एक्वायर करी थी, उससे ज्यादा किसानों की जमीन ली गई है उसका मुआवजा दिया जाए। 
3.बरारी गांव में खसरा नं0-160 में तीन गांव का रास्ता लगभग एक वर्ष से चिन्ह लगाकर रिक्त कर रखे हैं, सरकारी खेल व पानी का कोई समाधान नहीं कराया गया है,
4.गंगा एक्सप्रेसवे की जो सर्विस रोड़ गांव हिम्मतपुर में दी गई थी, व गांव राजपुर के पास रोक दी गई है, उसे NH-9 तक मिलाया जाए। 
5.गाँव लाडपुरा में जगदीश पुत्र हरि सिंह की लाइन स्विफ्ट का पूरा ऐस्टीमेट जमा करने के बाद भी, लाइन शिफ्ट का कार्य चालू नहीं किया गया है, जल्द कराया जाए, लाइन शिफ्टिंग न होने के कारण फसल भी सूख रही है उसे पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें।  किसान हित में किसानों को लाभ दिलाया जाए। जोगिंदर मावी, मनोज कुमार, अजब सिंह, योगेंद्र शर्मा, ऐशवीर सिंह,विनोद तोमर, अनुज तोमर, चंद्रपाल, महेश ,सतीश ,पृथी, देवराज सिंह, अरुण भाटी अनिल हूण, संदीप, रविंद्र  ओपी भाटी,अनुज भाटी, शांतनु तोमर , सुनील तोमर।