सिंघावली अहीर के तीन मार्गों की हुई इंटरलॉकिंग , ब्लॉक प्रमुख द्वारा लोकार्पण, युवाओं से नशा व बुरी आदतें छोडने का आह्वान
संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी।पिलाना ब्लॉक प्रमुख ने सिंघावली अहीर गांव मे क्षेत्र पंचायत निधि से बने तीन इंटरलॉकिंग मार्गों का किया उद्घाटन। साथ ही युवाओ को नशे से दूर रहने और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर जीवन सफल बनाने का किया आह्वान।
क्षेत्र पंचायत पिलाना द्वारा सिंघावली अहीर के ग्रामीणो की जरूरतो को देखते हुए लाखो रुपये की लागत से तैयार तीन इंटरलॉकिंग रास्तो का निर्माण कराया गया। सोमवार को ब्लॉक प्रमुख अनीश यादव ने इन रास्तो का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद आयोजित कार्यक्रम मे उन्होंने कहा कि, वह बिना किसी भेदभाव के ब्लॉक के सभी गांवो मे समान रूप से विकास कार्य करा रहे हैं। युवाओ से कहा कि, नशे और अन्य गलत आदतों से दूर रहें और खेलकूद व पढ़ाई पर अच्छे से ध्यान देकर अपने कैरियर को सफल बनाने पर ध्यान दें।
कार्यक्रम के दौरान युवाओ ने गांव मे खेल का मैदान और लाइब्रेरी बनवाने की मांग की ,जिसपर अनीश यादव ने कहा कि, जल्द ही दोनो कार्य गांव में कराए जाएंगे। इस दौरान सतपाल प्रधान, सतबीर प्रधान, रामपाल प्रधान, रेखा यादव, दिनेश यादव, संजय यादव, सपा छात्रसभा अध्यक्ष विक्की यादव, राजेश यादव, चौधरी आजाद आदि मौजूद रहे।