संदेश यात्रा: हो,बाबा साहब के मान पर चर्चा  अब घर,घर पहुंचे, पीडीए पर्चा रविंद्र चौधरी 

 
गढ़मुक्तेश्वर 
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाह्न पर सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रविंद्र चौधरी समाजवादी जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर उर्फ बबलू, जिला उपाध्यक्ष अयूब सिद्दीकी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने तहसील से होकर रविदास चौक कचहरी रोड नका कुआं रोड नाजिम कॉलोनी से होते हुए साइकिल रैली निकालकर हो बाबा साहब के मान पर चर्चा अब घर घर पहुंचे पीडीए पर्चा का संदेश पहुंचाया गया इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रविंद्र चौधरी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल अर्पण कर कहा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने संविधान बनकर शोषण आत्मक नकारात्मक प्रभुत्वशाली सोच पर पाबंदी लगाई प्रभुतत्व वादी हमेशा से बाबा साहब के खिलाफ रहे समय समय पर उनके अपमान के लिए तिरस्कार पुर्ण बयान देते रहे बाबासाहेब आत्मसम्मान के प्रेरणा स्रोत हैं अपमान की इस प्रथा को तोड़ने के लिए अब पीढ़ी समाज के हर युवक युवती महिला पुरुष ने ठान लिया है कि वह सामाजिक एकजुट से राजनीतिक शक्ति प्राप्त करके अपनी सरकार बनाएंगे बाबा साहब और उनके संविधान को अपमानित और खारिज करने वाले को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे, समाजवादी जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर उर्फ बबलू ने साइकिल यात्रा को संबोधित करते हुए कहा बाबा साहब ने आरक्षण का हक कड़ी मेहनत के बाद संविधान में व्यवस्था की 90% वंचित आबादी को आरक्षण के माध्यम से हक और अधिकार दिलवाया आत्मसम्मान और आत्मविश्वास की स्थापना की जिला उपाध्यक्ष अयूब सिद्दीकी ने कहा बाबासाहेब संविधान और सामाजिक न्याय के सूत्रधार थे इसलिए ऐसे प्रभुत्व वादी  नकारात्मक लोगों को बाबा साहब हमेशा अखरते थे! इस अवसर पर सपा नेता कुंवरपाल यादव अशोक यादव, इकबाल कुरैशी संजय यादव आसिफ चौधरी वैट अफसर अल्वी फुरकान अल्वी ,रशीद, रवि प्रसाद नरेश मुखिया स्वाहन फारुकी अब्दुल मलिक वकार चौधरी रतुपुरा,श्यामसुंदर फौजी मोहम्मद मोहम्मद मुस्लिम भूरे सलीम आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे!