नरैनी विधायक ओममणि वर्मा ने सढा गांव में 9 दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा के समापन पर की जन समस्याओं के निराकरण की घोषणा।
बांदा। महाकुंभ के पावन अवसर पर श्री लइना बाबा सरकार धाम की विशेष कृपा से सढा गांव में आयोजित 9 दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का बुधवार को भक्तिमय वातावरण में समापन हुआ। कथा के अंतिम दिन राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू ने 12 ज्योतिर्लिंग की महिमा का भावपूर्ण वर्णन कर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरैनी विधायक ओममणि वर्मा ने कथा श्रवण कर गांववासियों की जनसमस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
धार्मिक समापन के साथ जनसेवा का संकल्प
नौ दिवसीय कथा में राजस्थान के अलवर से पधारे राष्ट्रीय कथा वाचक जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के कृपा पात्र संत स्वामी कमलदास जी बापू ने भक्ति, धर्म और शिवमहिमा का विस्तृत वर्णन किया। अंतिम दिन नरैनी विधायक ओममणि वर्मा ने कथा में शामिल होकर श्रद्धालुओं के साथ शिव भक्ति में लीन होते हुए कहा कि "साढा गांव के विकास और जनता की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता है।" उन्होंने मौके पर ही आवश्यक सुधार कार्यों को शीघ्र पूरा कराने की घोषणा की।
श्रद्धालुओं की भक्ति और आयोजन की भव्यता
कथा समापन के अवसर पर श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब उमड़ा। कथा के मुख्य यजमान प्रमोद सोनी व उनकी धर्मपत्नी रुचि के साथ-साथ ग्राम प्रधान, पुजारी, ग्रामीणों और सैकड़ों की संख्या में माताएं-बहनें उपस्थित रहीं। भक्तों ने हवन एवं भंडारे के आयोजन में भागीदारी निभाई, जो गुरुवार सुबह 9:15 बजे संपन्न होगा।
सढा गांव के लिए विकास की नई उम्मीद
कथा समापन के बाद ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष गांव की सड़क, बिजली, जल आपूर्ति, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को रखा। इस पर ओममणि वर्मा ने शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। विधायक की इस घोषणा से गांववासियों में विकास की नई उम्मीद जगी है।