संविदा कार्मिकों की हड़ताल,नहीं मिल रहे हैं जमीन के अभिलेख, किसान और प्रधान परेशान

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। संविदा कार्मिकों की हड़ताल के चलते किसान और प्रधान हो रहे हैं परेशान। नहीं मिल पा रहे हैं जमीन के अभिलेख। फरद के अभाव में जमीन की खरीद फरोख्त व ऋण लेने संबंधी प्रक्रिया अटकी। खेडकी प्रधान आशीष शर्मा ने किसानों की समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
बागपत तहसील के संविदा कार्मिकों ने तहसील अधिकारियों से रात 10-10 बजे तक भी काम लेते रहने तथा इसके एवज में छुट्टी न दिए जाने जैसी मांगों को लेकर हडताल कर दी, जिसके चलते तहसील में फरद लेने आए किसान व प्रधान परेशान नज़र आए। लोगों का कहना है कि, सैकड़ों की संख्या में आए जरूरतमंदों को परेशानी उठानी पड रही है। बताया कि, कोर्ट में जमानत, जमीन की खरीद फरोख्त व बैंक से ऋण आदि लेने में फरद की जरूरत होती है, जो घंटों लाइन में लगे रहने के बाद भी, जब खिड़की नहीं खुली, तो अधिकारियों से मांग की गई कि, उन्हें जमीन के अभिलेख उपलब्ध कराए जाएं।