गैंगस्टर एक्ट के वांछित व दस हजार के ईनामी अभियुक्त को अवैध तमंचे व कारतूस सहित किया गिरफ्तार

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। अपराधों की रोकथाम एवं ईनामी व शातिर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस द्वारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 10 हजार के ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चाहल के नेतृत्व में की गई सफल कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त युनुस पुत्र बशीर निवासी नई बस्ती कस्बा व थाना खेकड़ा को गिरफ्तार किया गया, जिसपर थाने में करीब 9 अभियोग पंजीकृत हैं।