9 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर समाज के लिए प्रशंसनीय व प्रेरक बनीं 501 महिलाओं को रानी लक्ष्मीबाई सम्मान: आरडी शर्मा
••बागपत में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अभी से तैयारी शुरू

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। महिला दिवस के अवसर पर जनपद की 501 हुनरमंद महिलाओं को रानी झांसी लक्ष्मीबाई सम्मान से
अलंकृत किया जाएगा। समाजसेवी में अग्रणी भूमिका से लेकर घर - परिवार और समाज के लिए आदर्श बनीं ऐसी महिलाओं को राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ और मेरी आवाज सुनो जनकल्याण समिति द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में 9 मार्च को बागपत के वात्स्यायन पैलेस में होने वाले भव्य समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
उक्त जानकारी आज यहां नगर के दिल्ली-सहारनपुर रोड स्थित पीएन शर्मा पार्क शहीद स्मारक पर, देश के अमर शहीदों को नमन करने के बाद राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं रामदत्त शर्मा उर्फ आरडी शर्मा ने एक प्रेस वार्ता में दी।उन्होंने बताया कि,बागपत नगर के वात्स्यायन पैलेस में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 9 मार्च को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा,जिसमें समाज में अग्रणी भूमि का निभाने वाली 501 बहनों को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने जनपद बागपत की सभी सम्मानित महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा कि, जनपद की सभी महिलाएं 11 बजे समय पर पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का कार्य करें ।
पंडित रामदत्त शर्मा ने बताया कि, गत वर्षों में भी इस तरह के अनेक कार्यक्रम जनपद बागपत में किये जा चुके हैं, जिनसे महिलाओं में आत्मविश्वास और समाज के लिए बेहतर से बेहतर करने की भावना बलवती होती है।उन्होंने ब्राह्मण समाज के लोगों से भी इस कार्यक्रम में पहुंचने के लिए आह्वान किया।