बड़ागांव के प्राचीन शिव मंदिर में शिव महापुराण कथा ,शिवानंद तिवारी ने किया शिव महिमा का वर्णन

बड़ागांव के प्राचीन शिव मंदिर में शिव महापुराण कथा ,शिवानंद तिवारी ने किया शिव महिमा का वर्णन

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।बड़ागांव के प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित शिव महापुराण कथा के दौरान भक्ति भाव से भगवान शिव की महिमा का गुणगान सुन श्रद्धालु भावविभोर हो गए । कथा वाचक पं शिवानंद तिवारी ने शिव महापुराण की कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को भगवान शिव की भक्ति में सराबोर कर दिया।

शिव महापुराण कथा के आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु शामिल हुए। भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से भगवान शिव का गुणगान किया और कथा श्रवण किया। मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया, जहां श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। कथा के दौरान पं शिवानंद तिवारी ने शिव महापुराण के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन किया और भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने बताया कि शिव महापुराण में शिव भक्ति, आध्यात्मिकता व जीवन के गूढ़ रहस्यों का उल्लेख किया गया है। कथा के दौरान भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु भाव-विभोर होकर भगवान शिव की भक्ति में लीन हो गए। 

इस अवसर पर शिव मंदिर में रुद्राभिषेक का भी आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने दूध, गंगाजल, बेलपत्र और अन्य पूजन सामग्रियों से भगवान शिव का अभिषेक किया। इस दौरान श्रद्धालु हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारे लगाते नजर आए।