थानाध्यक्ष के तीखे तेंवर देखकर कांपे हिस्ट्रीशीटर बदमाश,अपराध से बोला तौबा
हिस्ट्रीशीटर बदमाश तीखे तेवर देख कापे
थानाध्यक्ष के तीखे तेंवर देखकर कांपे हिस्ट्रीशीटर बदमाश,अपराध से बोला तौबा
थाना प्रभारी ने चौसाना पुलिस चौकी पर विभिन्न अपराधों मे शामिल अपराधियों-हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को चौकी पर बुलाकर बैठक की और पेंच टाइट करते हुये अपराध होने पर कडी कार्यवाही की चेतावनी दी। थाना प्रभारी की हिदायत से सहमे अपराधियों ने अपराध से तौंबा की और गांव-देहात मे होने वाले अपराध से तौबा बोली। वही बीट सिपाहियों व चौकीदारों को भी घटना होने पर सस्पेंड करने की चेतावनी दी गई।
चौसाना मे विगत दिनों हुई कई चोरी की घटनाओं के बाद उच्चाधिकारियों का झिंझाना पुलिस पर कडा दबाव बना हुआ है। थाना प्रभारी झिंझाना जितेंद्र कुमार शर्मा ने चौसाना चौकी क्षैत्र के अपराधियो-हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के संग बैठक की और सभी से परिचय लेते हुये अपराध का विवरण मांगा और अपराध मे संलिप्त पाये जाने पर कडी कार्यवाही की चेतावनी दी। थानाध्यक्ष ने कडे मैसेज मे कहा कि अगर साधारण जीवनशैली को नही अपनाकर अपराध से जुडोगे तो पुलिस किसी को नही छोडेगी। पुलिस अपराध के खात्मंे के लिये प्रतिबद्ध है। इस दौरान कुछ अपराधियों ने गलत आरोप मे जैल जाने की बातों को बताया। वही बैठक मे शामिल अपराधी थानाध्यक्ष के कडे तेवर देखकर कांप गये और अपराध से तौबा करने का संकल्प लिया। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी शामिल रहे।
चोरी हुई तो बीट सिपाही की होगी जवाबदेही
चौसाना। सोमवार को चौसाना चौकी पर आयोजित बैठक मे थानाध्यक्ष के तेवर चर्चा में है। उन्होने अपराध पर अंकुश लगाने के लिये जहॉ अपराधियो को कडा मैसेज दिया तो वही पुलिसकर्मियों के भी पेंच को टाइट किया। उन्होने कहा कि चौसाना मे अपराध चर्म पर है,जिस कारण मैं रात्रि मे तीन बजे तक चौसाना मे गश्त करता हूॅ। अगर किसी बीट सिपाही के क्षैत्र में चोरी होती है तो उसकी रिपोर्ट भेजकर उसको हटाने की प्रकिया अमल में लाई जाएगी