मंडौला टीम ने इलायचीपुर को 55 रन से हराया,सुभानपुर के युवराज क्रिकेट स्टेडियम में चल रही है प्रतियोगिता

मंडौला टीम ने इलायचीपुर को 55 रन से हराया,सुभानपुर के युवराज क्रिकेट स्टेडियम में चल रही है प्रतियोगिता

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।सुभानपुर गांव में द्वितीय ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंडौला टीम ने इलायचीपुर की टीम को हरा दिया। विजेता टीम को सम्मानित किया गया।

सुभानपुर के युवराज क्रिकेट स्टेडियम के मैदान में चल रही द्वितीय ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंडौला और इलायचीपुर के बीच मुकाबला हुआ। मंडौला टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 206 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इलायचीपुर की टीम 18 ओवर में 151 रन बनाकर आल आउट हो गई। विजेता टीम को ग्राम प्रधान गजेन्द्र त्यागी ने सम्मानित किया। दर्शकों में क्रिकेट प्रेमियों सहित अजय त्यागी, भोपाल शर्मा, अनुज, शुभम, जतिन, प्रशांत, मोहित, रोहित, मनीष, हरिओम, आशु आदि मौजूद रहे।