मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किए गए राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में विधिवत् कार्य शुरू

मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किए गए राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में विधिवत् कार्य शुरू

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बड़ौत।नगर के छपरौली रोड़ पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का बुधवार को आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर हवन-पूजन करते हुए शुभारंभ किया गया। पिछले दिनों 12 तारीख को छपरौली में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा राजकीय चिकित्सालय का लोकार्पण किया गया था। विशेष बात यह होगी कि,इस चिकित्सालय के जरिए क्षेत्रीय लोगों को योग संबंधी जानकारियां भी प्रदान की जाएंगी।

ग्रामीणों के अनुसार यहां पर आयुष स्वास्थ्य केन्द्र की अत्यन्त आवश्यकता थी। केन्द्र संचालित होने से नगर के लोगों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा।क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डॉ मोनिका गुप्ता ने बताया कि, सेंटर पर रोगी के उपचार के साथ लोगों को स्वस्थ्य जीवन जीने के गुर भी सिखाए जाएंगे। इसके साथ ही नियमित रूप से स्वास्थ्यवर्धक जानकारी देते हुए औषधालय में आयुर्वेदिक दवाइयां व सामान्य जांच की भी सुविधा मिलेगी। 

इस दौरान खंड विकास अधिकारी ज्योति बाला, सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार, रिटायर्ड चीफ फार्मासिस्ट केआर सिंह, आयुष संगठन नीमा के जिलाध्यक्ष डॉ अमित खोकर डॉ विवेक वर्मा, डॉ रोहित पवार डॉ विनीत कौशिक, डॉ योगेंद्र, ब्लाक कार्यक्रम मैनेजर सचिन मलिक, फिजियोथैरेपिस्ट पवन शर्मा, एड बिजेंद्र शर्मा, डॉ फरहान, डॉ विकास वर्मा, डॉ जितेंद्र, डॉ सलीम डॉ मीनाक्षी, योगाचार्य हर्ष अरुण निशा आदि मौजूद रहे।