उत्तर प्रदेश के तीन युवाओं को मिलेगा संसद में जाने का मौका, मिलेगा अभिव्यक्ति का अवसर
••विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट में 09 मार्च तक करे पंजीकरण

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत।भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम युवाओं को नीतिगत चर्चाओं, नेतृत्व विकास और नवाचार को प्रोत्साहित करने का अवसर देगा। इसमें जिले के 18 से 25 वर्ष की आयु के युवा भाग ले सकते हैं।पंजीकरण की अंतिम तिथि 09 मार्च निर्धारित की गई है।
इच्छुक प्रतिभागियों को 'विकसित भारत हमारे लिए क्या मायने रखता है' विषय पर हिंदी अथवा अंग्रेजी में एक मिनट का वीडियो बनाकर माय भारत पोर्टल पर https://mybharat.gov.in/pages/event_detail?event_name=VIKSIT-BHARAT-YOUTH-PARLIAMENT-DISTRICT-NODAL-LEVEL-Gautam-Buddha-Nagar&key=608101271608 अपलोड करना होगा।
नेहरू युवा केंद्र बागपत के उप निदेशक अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि, चयन प्रक्रिया के तहत 150 युवाओं को जिला स्तरीय यूथ पार्लियामेंट में शामिल होने का अवसर मिलेगा, जिसका आयोजन नोडल जनपद गौतमबुद्धनगर में किया जाएगा। यहां से 10 विजेता राज्य स्तरीय यूथ पार्लियामेंट के लिए चयनित होंगे और उनमें से तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।