जलागम समिति की बैठक में जल, जंगल और जमीन बचाने हेतु उपयोगी जानकारी, किया तालाब का निरीक्षण

जलागम समिति की बैठक में जल, जंगल और जमीन बचाने हेतु उपयोगी जानकारी, किया तालाब का निरीक्षण

संवाददाता नीतीश कौशिक

छपरौली।जलागम विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना 2.0 के तहत जलागम विकास समिति कुर्डी की बैठक का हुआ आयोजन। तिलवाडा ग्राम मे तालाब किनारे हुई बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष ओमपाल सिंह द्वारा की गई,जिसमे मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा हीरा लाल आईएएस बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।अतिथियो मे डा रूपिन्द्रर ओबरॉय, प्रो दिल्ली यूनिवर्सिटी, शिवकुमार सीएमएस बेंगलुरू, उप कृषि निदेशक, बागपत, उप कृषि निदेशक भूमि संरक्षण मेरठ मण्डल मेरठ, जिला कृषि अधिकारी, बागपत, जिला उद्यान अधिकारी, बागपत, जनपद बिजनौर, हापुड, सहारनपुर तथा बुलन्दशहर के अधिकारी एवं कर्मचारियो द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक मे लगभग 500 लाभार्थी कृषक समूह की सदस्य, एफपीओ के सदस्य, अन्य जलागम समिति के सदस्यो ने भी प्रतिभाग किया। 

जलागम समिति की बैठक में मार्च 2025 मे प्राप्त होने वाली लिमिट के सापेक्ष प्राप्त प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।मुख्य अतिथि तथा अन्य वक्ताओं द्वारा जल, जंगल, जमीन बचाने की मुहीम से जुडने तथा मॉडल ग्राम बनाने हेतु अनुरोध किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा समूह की महिला सदस्यो तथा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कृषको को प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया। 

इस मौके पर तिलवाडा ग्राम के तालाब का भी निरीक्षण किया गया, जिसमे तालाब मे बनायी गयी संरचनाओ को मानक अनुसार सही बताते हुये प्रशंसा की गयी। वहीं तालाब के पास पौधारोपण भी किया गया। भूमि संरक्षण अधिकारी धीरज कुमार सिंह ने बताया कि, उपयोगी और व्यावहारिक जानकारी प्राप्त कर सभी ने जल, जंगल और जमीन बचाने में जागरूकता के साथ ही सहयोग का संकल्प लिया।