ग्रामीणों ने होलिका दहन के स्थान पर भूमाफियाओं के अवैध कब्जे को लेकर एसडीएम से की शिकायत।

रमेश बाजपेई
महाराजगंज रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सलेथू के ग्रामीणों ने लेखपाल व हल्का दरोगा पर गंभीर आरोप लगाया है।ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। बता दें मामला सलेथू गांव का है ग्रामीणों ने होलिका दहन की जगह गाटा संख्या 0.408 खाली करवाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी सचिन यादव को शिकायती पत्र दिया है जिसमें बताया गया है कि गांव के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा होलिका दहन के स्थान पर मकान बनवाया जा रहा है जिसके कारण गांव में माहौल खराब हो सकता है। इस मामले में उपजिलाधिकारी महाराजगंज ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।