गेहूं खरीद के संबंध में जिलाधिकारी ने की बैठक ,दिये आवश्यक निर्देश , क्रय केंद्रों पर किसान हित में हों मूलभूत सुविधाएं: अस्मिता लाल

गेहूं खरीद के संबंध में जिलाधिकारी ने की बैठक ,दिये आवश्यक निर्देश , क्रय केंद्रों पर किसान हित में हों मूलभूत सुविधाएं: अस्मिता लाल

••जनपद बागपत में गेहूं क्रय केंद्र के लिए 16 केंद्र स्वीकृत

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत।जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत गेहूं खरीद की तैयारियों व प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की। बता दें कि, कृषकों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए शासन द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 ₹ प्रति कुंतल की दर से निर्धारित किया गया है तथा जनपद बागपत में 16 गेहूं खरीद केन्द्र खोले गये हैं। सरकारी क्रय केन्द्र पर गेहूँ विक्रय से पूर्व पंजीकरण कराना अनिवार्य है, जिसे खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर स्वयं या जनसेवा केन्द्र अथवा गेहू खरीद केन्द्र पर जाकर किसान निशुल्क कर सकते हैं। 

बैठक में बताया गया कि, पंजीकरण हेतु किसान बन्धु पंजीकरण के समय अपना आधार लिंक्ड मोबाईल नम्बर ही अंकित करायें, जिससे एसएमएस द्वारा प्रेषित ओटीपी को भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण की जा सके। किसान भाइयों को अपने आधार कार्ड में अंकित नाम व संख्या तथा लिंग सही-सही भरना है। बताया कि,इस वर्ष बटाईदारों के पंजीकरण कराते हुये गेहूँ बिकी की जा सकेगी। खरीद की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाईन सम्पन्न होगी तथा कृषकों का भुगतान 72 घंटे के अन्दर पीएफएमएस के माध्यम से किया जायेगा।

जनपद बागपत में तीनों तहसीलो में कुल 16 गेहूँ क्रय केन्द्र स्वीकृत किये गये हैं तथा ये गेहूँ कय केन्द्र 17 मार्च से कृषकों से गेहूँ क्रय हेतु संचालित हैं।जिलाधिकारी ने समस्त गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारियों को कृषकों से सम्पर्क स्थापित करते हुए अपनी लॉग-इन आईडी से कृषकों से ज्यादा से ज्यादा निःशुल्क गेहूं पंजीकरण करने एवं कृषकों से खरीद में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया है।

कहा कि, गेहूं खरीद कार्य पूर्ण रूप से पारदर्शी, समयबद्ध और किसान हित में होना चाहिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को भी कहा कि, किसानों को केंद्रों पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सभी क्रय केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे पीने का पानी, छाया, बैठने की व्यवस्था और मापतौल की उचित व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जाए।निर्देश दिए कि क्रय केंद्रों का नियमित निरीक्षण किया जाए और शिकायत निवारण हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, कृषि अधिकारी, नोडल एजेंसियों के प्रतिनिधि, तहसील स्तरीय अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।