जिला वृक्षारोपण, गंगा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक में निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा करने के निर्देश

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण, गंगा समिति तथा जिला पर्यावरण समिति की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि, वृक्षारोपण के लिए लक्ष्य को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए।कहा कि, यह कार्य केवल औपचारिकता न बनकर, एक स्थायी पर्यावरणीय सुधार का माध्यम बनना चाहिए।
इस दौरान कार्यरत विभिन्न संस्थाओं को ट्री गार्ड लगाने का लक्ष्य भी सौंपा गया, ताकि लगाए गए पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।उन्होंने निर्देशित किया कि, पौधारोपण केवल संख्या तक सीमित न हो, बल्कि उनकी देखरेख और संरक्षण पर भी जोर दिया जाए।डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि, जनपद की ऐसी सड़कों का चयन किया जा रहा है, जहाँ आवागमन अधिक होता है, जिनमें राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक निर्माण विभाग की सड़कें शामिल हैं। कहा कि ,इन मार्गों के किनारे एक सुंदर और हरा-भरा दृश्य प्रस्तुत करने के लिए पौधारोपण योजनाबद्ध रूप से किया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे ।