जिवाना के गुरुकुल सहित क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओ में पहलगाम में मारे गये पर्यटकों के लिए श्रद्धांजलि सभा

जिवाना के गुरुकुल सहित क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओ में पहलगाम में मारे गये पर्यटकों के लिए श्रद्धांजलि सभा

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली। जिवाना गुलियान के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को हुई श्रद्धांजलि सभा में पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को कैंडल जलाकर विद्यार्थियों ने श्रद्धांजलि दी। 

प्रबंधक डा अनिल आर्य ने कहा कि, ऐसे हमले मानवता पर हमला है। हमें शांति और एकता का संदेश देना चाहिए। प्रधानाचार्य डा राजीव खोखर ने कहा कि, यह हमला देश की आत्मा पर किया गया कायरतापूर्ण कृत्य है, जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करनी चाहिए। सभा में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उप प्रधानाचार्य सुशील वत्स, ऋषिपाल सिंह, नितिन जैन, गुड़िया खोखर, सविता सिंह, कपिल तोमर आदि रहे। 

दूसरी ओर क्षेत्र के बिनौली में न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल, जय पारस पब्लिक स्कूल, मूर्ति देवी बालिका विद्यापीठ, सेंट आरवी कॉन्वेंट स्कूल, तितरौदा के ओमेगा वर्ल्ड सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल, ग्वालीखेडा के चौ दलीप सिंह इंटर कालेज आदि शिक्षण संस्थाओ में भी श्रद्धांजलि दी गई।