जाति व धर्म के आधार पर लोगों को मारना आतंकियों की मुठमर्दी, रालोद इस घटना से आहत : सुखबीर गठीना

जाति व धर्म के आधार पर लोगों को मारना आतंकियों की मुठमर्दी, रालोद इस घटना से आहत : सुखबीर गठीना

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। रालोद के राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर सिह गठीना की अध्यक्षता में जनपदीय कार्यालय पर कश्मीर में आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या व बडी संख्या में लोगों के घायल किये जाने की घोर निन्दा की गई।

रालोद नेता ने कहा कि, जाति धर्म के नाम पर लोगों की मारना आतंकी लोगों की मुठमर्दी को दर्शाती है, राष्ट्रीय लोक दल इस प्रकरण से आहत है। रालोद घायल लोगों के स्वस्थ होने की सामना करता है तथा सरकार से माँग करता है कि मृतको के परिवारजनों की सरकार मदद करे।साथ ही सरकार सभी प्रकार से ठोस कदम उठाये, जिससे भविष्य में ऐसी घटना न घटे। 

इस अवसर पर पार्टी कार्यालय पर दो मिनट का मौन भी रखा गया तथा मृतात्माओं की शान्ति की प्रार्थना की गई।श्रद्धांजलि सभा में राजू हिरसली, सुभाष नैन, राममेहर हेवा, अजयबीर सिंह खट्टा नीरज पंडित, भोमबीर सिंह ढाका, अंकित नैन,नगर अध्यक्ष मान्टी चौहान, अश्वनी तोमर अरमान खां, अनुभव ढाका, अजहर खा ओमवीर सिंह तोमर कुलदीप मेवला, बिजेन्द्र सिह, ब्रह्मपाल मलिक आदि भी मौजूद रहे।