शामली। भारतीय किसान संगठन की बैठक में जनपद की जिला कार्यकारिणी को भंग कर एक माह में पुनः गठन करने का निर्णय लिया गया। जानकारी के अनुसार भारतीय किसान संगठन की एक बैठक बुधवार को ताजपुर सिम्भालका स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित की गयी। बैठक में शामली जिले की कार्यकारिणी को भंग कर एक माह में पुनः गठन करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान पउप्र अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि नई जिला कार्यकारिणी में किसानों के मुद्दों पर संघर्ष करने वाले कर्मठ एवं जुझारू कार्यकर्ताओं को जगह दी जाएगी और निष्क्रिय लोगों को बाहर किया जाएगा। पउप्र महासचिव मदनपाल सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान त्रस्त है, गन्ना उत्पादन लागत बढने पर भी गन्ना मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गयी वही दूसरी ओर चीनी मिलें गन्ना भुगतान नहीं कर रही है। इस मौके पर विनोद विश्वकर्मा, नदीम चौहान, कमल कश्यप, अमित कालखंडे, ब्रहमपाल, सचिन, राजीव फौजी, रामबीर आदि भी मौजूद रहे।