स्थानांतरण पर कोतवाली प्रभारी दीपक चतुर्वेदी को दी गयी विदाई
कोतवाली में कार्यक्रम का आयोजन, पुलिसकर्मियों ने की कार्यकाल की प्रशंसा
फूल मालाएं पहनाकर किया गया स्वागत
शामली। एसएसपी अभिषेक द्वारा कोतवाली प्रभारी दीपक चतुर्वेदी का स्थानांतरण व उनके स्थान पर नेमचंद को कोतवाली प्रभारी बनाए जाने के चलते रविवार को कोतवाली में दीपक चतुर्वेदी के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एएसपी ओपी सिंह व कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने पूर्व कोतवाल दीपक चतुर्वेदी को उपहार भेंट करते हुए उनके कार्यकाल की प्रशंसा की।
जानकारी के अनुसार एसएसपी अभिषेक द्वारा शुक्रवार की रात निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के स्थानांतरण कर दिया गया था। इस दौरान कोतवाली प्रभारी दीपक चतुर्वेदी का स्थानांतरण करते हुए उनके स्थान पर नेमचंद को शहर कोतवाली की कमान सौंपी थी। रविवार को कोतवाली प्रांगण में कोतवाली प्रभारी दीपक चतुर्वेदी के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एएसपी ओपी सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों ने दीपक चतुर्वेदी के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें उपहार भेंट किए। एएसपी ओपी सिंह ने कहा कि दीपक चतुर्वेदी ने अपने कार्यकाल के दौरान कई घटनाओं का खुलासा करते हुए जनता के बीच पुलिस का मनोबल ऊंचा किया है, उनके कार्यकाल की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। वहीं सीओ सिटी बिजेन्द्र सिंह भडाना ने भी कोतवाली प्रभारी दीपक चतुर्वेदी को उपहार भेंट करते हुए उनके कार्यकाल की प्रशंसा की। इस अवसर पर एसआई इंद्रपाल सिंह मलिक, थानाध्यक्ष गढीपुख्ता कर्मवीर सिंह, एसआई रोहताश कुमार, एसआई हरीश चंद त्यागी, संदीप कुमार, एसआई अनिरुद्ध, जितेन्द्र त्यागी, खुर्शीद अली, कांस्टेबिल मुकेश कुमार, पीयूष दीक्षित, महिला थाना प्रभारी निधि चौधरी, हैड कांस्टेबिल विकास चौधरी आदि पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। इसके बाद दीपक चतुर्वेदी मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए।