नगर पालिका द्वारा नाव से सवारी का रेट फिक्स होने के बाद भी नाविक मल्लाह सवारियों से मांग रहे हजारों रुपए

नगर पालिका द्वारा नाव से सवारी का रेट फिक्स होने के बाद भी नाविक मल्लाह सवारियों से मांग रहे हजारों रुपए

नाविक के द्वारा श्रद्धालुओं से खुलेआम की जा रही है अवैध वसूली

नाव में बैठने के श्रद्धालुओं से 

मांगे जा रहे हैं हजार रुपए

गढ़मुक्तेश्वर , हापुड़

तीर्थ नगरी बृजघाट में गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं से गंगा में नाव चलाने वाले नाविक खुलेआम अवैध वसूली करने में लगे हुए हैं नगर पालिका द्वारा नाव चलाने वाले नाविक से अवैध वसूली पर रोक लगाने के बावजूद भी और नाव में बैठने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं से रेट फिक्स किए जाने के बावजूद भी और बोर्ड पर लिखे रेटो को नाविक मल्लाहो द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है श्रद्धालुओं द्वारा विरोध करने वाले को श्रद्धालुओं को धमकाया जा रहा है ऐसा ही एक मामला देखने को मिला दिल्ली से आये यात्री अपने जवान भाई की अस्थियां विसर्जन करने के लिए आए थे , मल्लाह द्वारा उनसे चार सवारी के 2 हजार रुपए की मांग की गई , मौके पर पहुंचकर एक पत्रकार द्वारा जब मामले की जानकारी ली गई तो दबंग सुखदेव मल्लाह ने पत्रकार से न केवल अभद्रता एवं गाली गलौज की बल्कि पत्रकार को जान से मारने की भी धमकी दी , इस संबंध में नगरपालिका के यू से बात की गई तो जानकारी देते हुए बताया जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी चेयरमैन सोना सिंह ने कहा श्रद्धालुओं के साथ नाभिक अवैध वसूली कर रहे हैं तो यह गलत है श्रद्धालुओं के साथ अवैध वसूली नहीं होने दी जाएगी