शहीदों को याद करना ही सच्ची श्रंद्वाजलि ( नरेन्द्र रस्तौगी )

शहीदों को याद करना ही सच्ची श्रंद्वाजलि ( नरेन्द्र रस्तौगी )

इसरार अंसारी

शहीद चन्द्रभान स्मारिका का विमोचन।

मवाना । नगर में शहीद चद्रभान स्मारक समिति के तत्वाधान में शनिवार को एक विचार संगोष्ठी एवं वार्षिक स्मारिका का विमोचन किया गया। जिसमें नगर के गणमान्य एवं समाजसेवियों ने भाग लेकर शहीदो को याद किया। शहीद चन्द्रभान स्मारक समिति ने पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय ब्रजपाल सिंह धनगस एवं पूर्व उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता को सर्मपित करते हुए एक स्मारिका का शनिवार को समिति के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में विमोचन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षाविद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार रस्तौगी ने शहीद चन्द्रभान, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी ठा0 रूमाल ंिसंह के जीवन पर प्रकाश डाला और शहीदों को याद करने की आहवान आमजनों से किया। मवाना सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रघुवंश बंसला एडवोकेट ने कहा कि हमें शहीदों की यादों को सजाकर रखना चाहिए। समिति अध्यक्ष चौ0 अजय सिंह ने कहा कि समिति प्रत्येक वर्ष क्षेत्र में शहीदों की स्मृति में प्रदर्शनी का आयोजन करती है ओर साथ में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाजसेवियों का सम्मान भी करती है। उपाध्यक्ष युसूफ कुरैशी ने कहा कि समिति अपने कार्यक्रम पूर्व की भाति करती रहेगी। कोषाध्यक्ष डा0 असलम एडवोकेट ने कहा कि शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनों की स्मृति में समिति अपने कार्यक्रमों की संख्या में अब अधिक बढौत्तरी करेंगी। समिति के सचिव गजेन्द्र पाल सिंह एडवोकेट ने अतिथियों का आभार प्रकट किया और कहा कि आगामी वर्ष में समिति 350 समाजसेवियों, शिक्षाविदो,अध्यपाको, कलाकारों, खिलाडियों एवं विधार्थीयों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार रस्तौगी ने की तथा संचालन कोषाध्यक्ष डा0 असलम एडवोकेट ने किया। इस मौके पर मवाना सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रघुवंश बंसला एडवोकेट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा चौ0 अजय सिंह, युसूफ कुरैशी, गजेन्द्र पाल सिंह एडवोकेट, महताब एडवोकेट, विरेन्द्र भडाना एडवोकेट, दिव्य धनगस एडवोकेट, शैबीर सिंह एडवोकेट, राजेन्द्र चौहान अटौरा, अनिल त्यागी हस्तिनापुर, कवि अशोक श्रीवास्तव, पूर्व सभासद महिपाल सागर, लोकतंत्र रक्षक सैनानी विनोद कुमार कामिल, शिक्षक पवन रस्तौगी, डा0 असलम एडवोकेट, मा0 शाहनवाज कुरैशी आदि उपस्थित रहे।