ई रिक्शा में कालाबाजारी के लिए जा रहे राशन के चावल को ग्रामीणों ने पकडा, पुलिस जांच में जुटी

ई रिक्शा में कालाबाजारी के लिए जा रहे राशन के चावल को ग्रामीणों ने पकडा, पुलिस जांच में जुटी

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बड़ौत। बावली गांव में रविवार की रात ग्रामीणों ने एकबार फिर कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे राशन के चावल की बोरियों से लदी ई-रिक्शा को पकड़ लिया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि, गांव का एक राशन डीलर काफी समय से राशन की कालाबाजारी कर रहा है। इस कारण से कार्डधारकों को यूनिट के हिसाब से राशन नहीं मिल पाता। आरोप लगाया कि राशन डीलर को आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है। इसी तरह पहले भी उनके द्वारा कई बार राशन पकड़ा गया है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।इसबीच पुलिस टीम,चावल की बोरियों से लदी ई-रिक्शा को कोतवाली ले गई। वहीं ग्रामीणों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है तथा उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की बात कही है ।