चित्रकूट-स्वच्छता अभियान के जरिए लोगों को किया प्रेरित ।

चित्रकूट: स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कामतानाथ परिक्रमा में रविवार को कामदगिरि स्वच्छता समिति ने 96वां सफाई अभियान चलाया। जिसमें अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव ने बताया कि स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करना है।
कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केशरवानी ने बताया कि हमें अपने आसपास सफाई का ध्यान रखना चाहिए। धार्मिक स्थल, बाजार या अपने घर के आसपास स्वच्छता रखनी चाहिए। हम जहां कहीं भी जाएं स्वच्छता का ध्यान रखें। स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रबंधक शिवा कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान अपने आप में अंगूठा अभियान है। इस अभियान में सभी को सम्मिलित होना चाहिए। खाद्य एवं सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला ने बताया कि खुद के स्वास्थ्य के प्रति लोगों की सोच और स्वभाव में परिवर्तन लाना और साफ सफाई का ध्यान रखना होगा।
इस मौके पर जितेंद्र केशरवानी, जानकी कुशवाहा, राजेंद्र त्रिपाठी, अंकुर केशरवानी, विनोद कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।