यातायात पुलिस ने आवासीय विद्यालय में यातायात जागरूकता संगोष्ठी का किया आयोजन

यातायात पुलिस ने आवासीय विद्यालय में यातायात जागरूकता संगोष्ठी का किया आयोजन

यातायात नियमों एवं संकेतों के सम्बन्ध में जागरूक कर पालन करने कि की अपील

चित्रकूट: यातायात माह नवम्बर के परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के क्रम में यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव एवं उनकी टीम द्वारा सीपी सिंह आवासीय विद्यालय में यातायात जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में यातायात प्रभारी ने बताया कि दो व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, हेलमेेट अवश्य लगाये आपका जीवन बहुमूल्य है। बच्चों को बताया कि आपके परिजन जब भी घर से दो पहिया लेकर निकले तो उनसे हेलमेट लगाने के लिए जरूर याद दिलाये। सड़क पर हमेशा अपनी बायीं तरफ ही वाहन चलाए। जब तक आपकी उम्र 18 वर्ष हो जाए तब आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लें तब वाहन चलाए। सड़क पर चलते समय सड़क पर बने यातायात संकेतों का ध्यान रखे तथा संकेतों का पालन करे। शराब पीकर वाहन न चलाए न ही किसी भी व्यक्ति को शराब पीकर वाहन चलाये। दो व चार पहिया वाहन चलाते समय हेमलेट, सीटबेल्ट अवश्य लगाये तथा तेज गति से वाहन न चलाए। तेज गति से वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना होने की सम्भावना ज्यादा रहती है। गोल्डन आवर के सम्बंध में बताया कि किसी भी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की जितनी मदद हो करें सम्भव हो तो निकटतम अस्पताल में भर्ती कराये। प्रोत्साहन के रूप में परिवहन विभाग द्वारा 5000 रूपये का इनाम दिया जाता है। इसलिए सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद अवश्य करे, पुलिस को तत्काल सूचना दे बिल्कुल न डरे। यातायात पुलिस टीम द्वारा यातायात जागरूकता पम्पलेट्स, हैंडबिल वितरित किये। संगोष्ठी में स्कूल के प्रधानाचार्य, बच्चे उपस्थित रहे।