कबड्डी एकेडमी के खिलाडियों द्वारा शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। नगर की गुड मंडी में स्थित शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी में शहीद दिवस पर कबड्डी कोच व रालोद खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विशेष तोमर के नेतृत्व में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।उन्होंने अमर शहीद क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेने और उनके चरित्र पर बनी पुस्तकों का अध्ययन करने का आह्वान किया ।
इस मौके पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।शोकिंद्र तोमर उर्फ काला, इंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, अर्जुन मान, निशांत तोमर उर्फ निशू , विजय कुमार,दीपक कुमार,अजत सिंह उर्फ टीटू , वंश जांगिड , अतुल राजपूत, नवीन कुमार , आशीष कुमार, हिमांशु सिंह आदि उपस्थित रहे।