कोई भी गोवंश नहीं होना चाहिए बीमार- मनोहर।
- प्रभारी मंत्री ने किया गौशाला का निरीक्षण
चित्रकूट ब्यूरो: उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन विभाग राज्यमंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री मनोहर लाल (मुन्नू कोरी) ने गुरुवार को नगर पालिका परिषद कर्वी द्वारा संचालित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण कर गोवंशों के लिए पेयजल, भूसा, साफ-सफाई की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया
प्रभारी मंत्री ने गौशाला पहुंचकर गौ-पूजन किया तथा गौमाता का माल्यापर्ण कर गुड़ भी खिलाया। इसके बाद उन्होंने गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने गौवंशों के लिए पेजयल की व्यवस्था, भूसा की व्यवस्था व गौशाला की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। साथ ही सम्बन्धित अधकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लालजी यादव ने बताया कि गौशाला में 595 गोवंश संरक्षित है। प्रभारी मंत्री ने पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चंद्र को निर्देश दिए कि समय पर गौशाला में गोवंशो का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराते रहे। कहा कि कोई भी गोवंश बीमार नहीं होना चाहिए तथा गौवंशो के भरण-पोषण की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करें।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर पालिका परिषद कर्वी अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर सहित संबंधित अधिकारी, भाजपा के महामंत्री आलोक पांडेय, सुरेश अनुरागी, रवि गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।