चित्रकूट: जिलाधिकारी ने दिए सड़कों को जल्द गड्ढा मुक्त करने के निर्देश।
चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आयोजित समीक्षा बैठक में जिले की सड़कों को जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश के तहत जनपद की सभी सड़कों को समयबद्ध तरीके से सुधारना प्राथमिकता में शामिल है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग, प्रमुख जिला मार्ग और अन्य सड़कों की स्थिति की जानकारी लेते हुए प्रगति की समीक्षा की। अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर कार्य योजना बनाकर गड्ढा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि कार्य में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कराते हुए इसकी रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने कहा, "चित्रकूट एक धार्मिक और पर्यटन स्थल है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। सड़कों की खराब हालत से उनकी यात्रा प्रभावित नहीं होनी चाहिए। यह जनपद मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है, इसलिए गड्ढा मुक्ति कार्य शीघ्र और प्रभावी ढंग से पूरा किया जाए।"
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अधिशासी अभियंता संतोष कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि सड़कों की स्थिति की नियमित निगरानी की जाए और समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए।
श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत
जिले की सड़कों को सुधारने के इस अभियान से स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को भी राहत मिलने की उम्मीद है। जिलाधिकारी के इस सख्त रुख से कार्यों में तेजी आने की संभावना है, जिससे चित्रकूट की सड़कों का सफर जल्द ही सुगम और सुरक्षित बनेगा।