चित्रकूट में फेसबुक टिप्पणी पर कार्रवाई, जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती के खिलाफ एफआईआर।
चित्रकूट: जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती की फेसबुक पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के बाद अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। परिषद के जिलाध्यक्ष शिवशंकर त्रिपाठी की अगुवाई में रविवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह से मुलाकात की और आरोप लगाया कि मीरा भारती ने ब्राह्मण समुदाय की महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुँचाया है।
यह मामला 6 दिसंबर को सामने आया, जब मीरा भारती ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में ब्राह्मण समुदाय की बहन-बेटियों के खिलाफ अपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि इस टिप्पणी से ब्राह्मण, क्षत्रिय और अन्य समाज के लोग आहत हुए हैं और उन्होंने कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
इसके बाद कर्वी कोतवाली में भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 299 और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 66 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। परिषद के नेताओं ने कहा कि वे इस मामले की पूरी जांच और कानूनी कार्रवाई की प्रतीक्षा करेंगे, ताकि ऐसे कृत्यों को रोका जा सके और समाज में शांति और सौहार्द बना रहे।