जबलपुर ने बहराइच को 164 रनों से हराया, ब्रजेश पटेल बने हीरो
चित्रकूट ब्यूरो: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की स्मृति में आयोजित 22वें सुभाष चैलेंज कप 2024-25 के ग्रुप सी के पहले लीग मैच में जबलपुर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बहराइच को 164 रनों से करारी शिकस्त दी।
शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जबलपुर की टीम ने 25 ओवर में 4 विकेट खोकर 265 रन बनाए। टीम के स्टार बल्लेबाज ब्रजेश पटेल ने 130 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें उन्होंने चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी। उनके साथ अमन ने भी 95 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। बहराइच के गेंदबाज प्रमोद ने 3 और युवराज ने 1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही बहराइच
266 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बहराइच की टीम 20.5 ओवर में केवल 101 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से अनुज और शाद ने 18-18 रनों का योगदान दिया, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। जबलपुर के गेंदबाज सन्नी और पायलट ने घातक गेंदबाजी की, जिसमें सन्नी ने 3 और पायलट ने 2 विकेट झटके।
ब्रजेश पटेल बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'
अपने शानदार प्रदर्शन के लिए ब्रजेश पटेल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया। मैच में अंपायर की भूमिका शाहनवाज हुसैन और आशुतोष त्रिपाठी ने निभाई।
इस मुकाबले को देखने के लिए मोहम्मद शहजाद, अशोक देवगन, सौरभ नाहर, लोकेश सिंह, विजय भारद्वाज, आदेश अनुराग, फिरोज अंसारी, रानू समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस जीत के साथ जबलपुर ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की है।