महाकुंभ 2025: जिलाधिकारी ने राजापुर में तैयारियों का लिया जायजा, दिए सख्त निर्देश।
चित्रकूट। महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने शुक्रवार को राजापुर तहसील के प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए तैयारियों को शीघ्र और व्यवस्थित ढंग से पूरा करने का आदेश दिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाजपेई चौराहा और लूप लाइन के पास पेट्रोल पंप के सामने होल्डिंग एरिया का विशेष तौर पर निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी बालकृष्ण गौतम को निर्देश दिया कि होल्डिंग एरिया में समतलीकरण का कार्य जल्द पूरा करें। साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैनर, होर्डिंग, टेंट और माइक की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र टेंडर जारी करने को कहा।
श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष जोर
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि होल्डिंग एरिया में बैरिकेडिंग, लाइटिंग और पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मोबाइल टॉयलेट जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।
जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र कुमार को लखनऊ मुख्यालय से होर्डिंग की मांग करने के निर्देश दिए, ताकि महाकुंभ 2025 का प्रचार-प्रसार प्रभावी ढंग से हो सके। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरी की जानी चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उपस्थिति और सहयोग
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा, उपजिलाधिकारी आलोक कुमार सिंह, तहसीलदार, लेखपाल और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने अपनी जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करने का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी ने अंत में कहा कि महाकुंभ 2025 न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह जिले की छवि को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का अवसर भी है। इसके लिए सभी विभागों को मिलकर कार्य करना होगा।