गांव की समस्या का समाधान अब गांव में: जिलाधिकारी ने कौबरा में जन चौपाल का किया आयोजन।

गांव की समस्या का समाधान अब गांव में: जिलाधिकारी ने कौबरा में जन चौपाल का किया आयोजन।

चित्रकूट। विकासखंड मानिकपुर के ग्राम पंचायत कौबरा में जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में गांव की समस्या, गांव में समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष जन चौपाल में आयुष्मान कार्ड, कृषि विभाग, मिशन शक्ति, उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड, जल जीवन मिशन और राजस्व कार्यों से संबंधित स्टॉल लगाए गए, जिनका जिलाधिकारी ने अवलोकन किया।

सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने पर जोर

जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, “जन चौपाल का उद्देश्य गांव की समस्याओं का समाधान गांव में ही करना है, ताकि जनता को परेशान न होना पड़े। सभी विभागीय अधिकारी यहां उपस्थित हैं। आपकी कोई भी समस्या तुरंत स्टॉल पर बताएं, और उसका समाधान प्राथमिकता से होगा।”

उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी फार्मर रजिस्ट्री अवश्य कराएं, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। साथ ही, 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को तुरंत आयुष्मान कार्ड बनवाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि इस कार्ड से ग्रामीणों को ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध होगा। आंखों की समस्याओं वाले लोगों के लिए विशेष रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई, जिनका इलाज जानकी कुंड में आयोजित कैंप में किया जाएगा।

600 कंबल वितरण: ठंड में जरूरतमंदों के लिए राहत

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर ने जरूरतमंद ग्रामीणों में 600 कंबलों का वितरण किया। उन्होंने कहा, “ठंड के मौसम में गरीब और असहाय लोगों को मदद पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। धर्म और जाति से ऊपर उठकर यह सेवा सरकार की मानवता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”

सरकारी योजनाओं पर जागरूकता का प्रयास

मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड, फार्मर रजिस्ट्री और अन्य योजनाओं का लाभ लेना हर ग्रामीण का अधिकार है। “हमारी जिम्मेदारी है कि हर पात्र व्यक्ति तक यह सुविधाएं पहुंचें,” उन्होंने कहा।

अधिकारियों की मौजूदगी ने बढ़ाया कार्यक्रम का महत्व

इस कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी मानिकपुर मोहम्मद जसीम, डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद, उप कृषि निदेशक राजकुमार, जिला पूर्ति अधिकारी आनंद सिंह, तहसीलदार वाचसपति सिंह, खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह, और ग्राम प्रधान श्रीमती पप्पी देवी समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

ग्राम चौपाल ने न सिर्फ ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, बल्कि उन्हें तत्काल समाधान का भरोसा भी दिलाया। यह पहल उत्तर प्रदेश सरकार के गांव की समस्या, गांव में समाधान के संकल्प को मजबूतीसे आगे बढ़ा रही है।