पंचायत सहायकों ने अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री को सौंपा ज्ञापन।

पंचायत सहायकों ने अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री को सौंपा ज्ञापन।

चित्रकूट। जनपद के पंचायत सहायकों ने अपनी समस्याओं और मांगों के समाधान के लिए डाक बंगला कर्वी में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर को ज्ञापन सौंपा। जिला एडमिन उमेश कुमार के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में पंचायत सहायकों ने अपनी समस्याओं और कार्यक्षेत्र की चुनौतियों को विस्तार से रखा।

पंचायत सहायकों ने बताया कि वे ग्राम पंचायत स्तर पर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और ऑनलाइन कार्यों में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके बावजूद, उन्हें मानदेय और सुविधाओं में भारी असमानता का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में निम्नलिखित प्रमुख मांगें रखी गईं:

मांगें

1. मानदेय वृद्धि: पंचायत सहायकों का मानदेय 26,910 रुपये प्रति माह (न्यूनतम कुशल मजदूरी दर) किया जाए और इसे ग्राम निधि से हटाकर राज्य पोषित किया जाए।

2. प्रोत्साहन राशि: पंचायत सहायकों को प्रति आवेदन मिलने वाली 5 रुपये की प्रोत्साहन राशि ग्राम निधि से उपलब्ध कराई जाए।

3. स्थायी नियुक्ति: अनुबंध प्रणाली समाप्त कर सेवा नियमावली बनाई जाए और पंचायत सहायकों को स्थायी किया जाए।

4. स्थानांतरण नीति: महिला पंचायत सहायकों के लिए स्थानांतरण नीति लागू की जाए।

5. आरक्षण: ग्राम पंचायत अधिकारी के रिक्त पदों पर पंचायत सहायकों को आरक्षण दिया जाए।

6. उपकरणों की आपूर्ति: सर्वेक्षण कार्यों के लिए पंचायत सहायकों को उच्च गुणवत्ता वाले मोबाइल फोन या टैबलेट प्रदान किए जाएं।

7. आयुष्मान भारत योजना: पंचायत सहायकों के परिवारों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया जाए।

ज्ञापन देने वाले प्रमुख पंचायत सहायक

जिला एडमिन उमेश कुमार के साथ ग्राम पंचायत मकरी पहरा की नंदनी देवी, ग्राम पंचायत भारतपुर के दिनेश कुमार, ग्राम पंचायत बंदरी के धर्मेंद्र कुमार, ग्राम पंचायत गढ़वा के आशीष कुमार और ग्राम पंचायत रमयापुर के रामानंद पांडे आदि शामिल रहे।

ग्रामीण विकास में पंचायत सहायकों की भूमिका

ज्ञापन में बताया गया कि पंचायत सहायक सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और ग्रामीण विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। यदि उनकी मांगों को पूरा किया जाता है, तो इससे पंचायत सहायकों का मनोबल बढ़ेगा और ग्रामीण विकास योजनाओं का क्रियान्वयन अधिक प्रभावी और सुचारू हो सकेगा।

पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सरकार पंचायत सहायकों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेगी। पंचायत सहायकों ने जल्द से जल्द सकारात्मक कार्रवाई की उम्मीद जताई है।

यह ज्ञापन पंचायत सहायकों के जीवन स्तर में सुधार और ग्रामीण विकास को नई दिशा देने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।