माघ पूर्णिमा मेला: सुरक्षा और सुविधा को लेकर मंडलायुक्त ने दिए कड़े निर्देश।

चित्रकूट ब्यूरो। माघ पूर्णिमा मेले को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को चित्रकूट धाम मंडल बांदा के मंडलायुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अहम बैठक आयोजित की गई। इसमें उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा में कोई कोताही न बरती जाए।
श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि
बैठक में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि पूर्व में जारी निर्देशों के अनुसार होल्डिंग एरिया, रामघाट, बेड़ी पुलिया और बॉर्डर पर संबंधित अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। इस पर मंडलायुक्त ने साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट और सीसीटीवी निगरानी की पुख्ता व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देश दिए कि किसी भी समस्या की स्थिति में डीएम और एसपी को तुरंत अवगत कराएं।
24 घंटे बिजली और पानी की व्यवस्था
मंडलायुक्त ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में रातभर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जल संस्थान को टैंकरों के माध्यम से जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था करने को कहा गया।
खाद्य सुरक्षा और चिकित्सा सेवाएं रहेंगी मुस्तैद
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को हिदायत दी गई कि वे लगातार खाद्य पदार्थों की जांच करें और जरूरत पड़ने पर सैंपलिंग करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि होल्डिंग एरिया और रेलवे स्टेशन पर दवाओं, एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करें।
यातायात और सुरक्षा के सख्त इंतजाम
पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रयागराज कुंभ मेले के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ सकती है, इसलिए 26 फरवरी तक विशेष सतर्कता बरती जाए। खराब वाहनों को हटाने के लिए क्रेन की व्यवस्था की जाए और एंबुलेंस को तैयार रखा जाए। उन्होंने पुलिस बल को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें और मार्गदर्शन में उनकी मदद करें।
नाव संचालन में सख्ती, ट्रैफिक पुलिस अलर्ट
मंडलायुक्त ने नाव संचालन को लेकर भी सख्त निर्देश दिए। नाविकों के रजिस्ट्रेशन, किराया निर्धारण और सुरक्षा उपकरणों की अनिवार्यता पर जोर दिया गया। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बेड़ी पुलिया, धनुष चौराहा, पटेल तिराहा और अंतरराज्यीय सीमाओं पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
सोशल मीडिया पर भी रहेगी नजर
डीएम, एसपी और जिला सूचना अधिकारी को सोशल मीडिया पर लगातार अपडेट और ब्रीफिंग देने के निर्देश दिए गए, ताकि श्रद्धालुओं को मेले से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती रहें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी मानिकपुर मोहम्मद जसीम, मऊ सौरभ यादव, राजापुर आलोक कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित
रहे।