चित्रकूट -कांग्रेसियों ने उठाया खाद की कमी का मुद्दा।

चित्रकूट -कांग्रेसियों ने उठाया खाद की कमी का मुद्दा।

चित्रकूट ब्यूरो: उत्तर प्रदेश कौंग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कौंग्रेस कमेटी चित्रकूट के अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल के नेतृत्व में गुरुवार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी कर्वी को सौंपा गया। 

इस दौरान कौंग्रेस जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में किसान खाद के लिए परेशान है। सुबह से रात तक किसान खाद प्राप्ति के लिए लाइन में लगा रहता है फिर भी किसानों को समय से खाद नहीं मिल पा रही है। कहा कि कौंग्रेस पार्टी मांग करती हैकि किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाए अन्यथा कांैग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी। कौंग्रेस पूर्व प्रत्याशी रंजना बराती लाल पांडेय ने कहा कि चित्रकूट जनपद में किसान खाद के लिए सोसाइटी में सुबह से लाइन में खड़े रहते हैं और उनको खाद नहीं मिलती है। सरकार के बड़े-बड़े दावे फेल साबित हो रहे हैं। हर वर्ष खाद के लिए किसान परेशान रहता है। कौंग्रेस पार्टी प्रशासन से मांग करती है कि किसानों को समुचित खाद की व्यवस्था कराई जाए। डबल इंजन की सरकार में किसान सहित व्यापारी व नौजवान भी परेशान है। कहा कि किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कौंग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। किसान अध्यक्ष चित्रकूट राजेश सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान बहुत प्रताड़ित है। अगर किसानों के लिए खाद की समुचित व्यवस्था न की गई तो किसान आंदोलन करेंगे। 

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अवधेश करवरिया विजयमणि त्रिपाठी, शिवगुलाम वर्मा, चुनवाद प्रसाद, अजीत मिश्रा, एडवोकेट राजनारायण यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, हरिओम पांडेय आदि मौजूद रहे।