छपरौली-तुगाना मार्ग पर जमा हुआ गन्दा पानी, सड़क मार्ग अवरूद्ध, आवागमन मुश्किल: उपाध्याय

सडक बनी नाला, दोनों ओर लगे हैं कूड़े के ढेर, बीमारी फैलने की आशंका

छपरौली-तुगाना मार्ग पर जमा हुआ गन्दा पानी, सड़क मार्ग अवरूद्ध, आवागमन मुश्किल: उपाध्याय

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

छपरौली।कस्बे से आधा दर्जन गांवों को जोडने वाले छपरौली-तुगाना मार्ग पर फैले दुर्गंध युक्त जल भराव से निजात दिलाने तथा मार्ग को ठीक कराने के लिए समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने लिखा जिलाधिकारी को पत्र।

समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने राहगीरों व किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को पत्र लिखकर कस्बे के निकट सावन पब्लिक स्कूल के पीछे छपरौली तिलवाड़ा, कूर्डी और तुगाना को जोडने वाले छपरौली-तुगाना मुख्य मार्ग पर निकासी बाधित होने से व घरों से निकलने वाले गन्दे पानी में विवश होकर चलने से फैलने वाली बीमारी की आशंका से अवगत कराया। समाजसेवी ने बताया कि, इन मार्गों चलने वाले राहगीर और खेत में जाने वाले किसानों को बडी परेशानी का सामना करना पड रहा है। सड़क के दोनो ओर मेड़ व गन्दगी के ढेर होने के कारण यह जल भराव लगभग 250 मीटर के क्षेत्र में सड़क की लम्बाई में फैला है। जिसने सड़क के वास्तविक स्वरूप को बदलकर नाला बना दिया है। 

बताया कि, जलभराव में लगातार ट्रेक्टर, बुग्गी व बड़े वाहनों के चलते रहने से सड़क पर गहरे गड्डे बन गये हैं। इस मार्ग पर टू व्हीलर व फोर व्हीलर वाहनों को ले जाना मुश्किल हो गया है।समाजसेवी ने जिलाधिकारी से जल निकासी की व्यवस्था के साथ मार्ग शीघ्र ठीक कराने हेतु आवश्यक निर्देश देने की मांग की है ।वहीं किसान सुधीर कुमार खोखर ने बताया कि, साईकिल व मोटरसाइकिल लेकर जाने वाले कई लोगों को चोटें भी लग चुकी है, जबकि किसानों के पास दूसरा कोई विकल्प न होने के कारण उन्हें गन्दगी से होकर खेत जाना पडता है।