मुख़्य मंत्री योगी का नोऐडा दौरा-करोड़ो रुपये की परियोजनाएं जनता को समर्पित,ओजस्वी उद्बोधन से जनमानस मे जगाई राष्ट्र व संस्कृति से प्रेम की अलख

मुख़्य मंत्री योगी का नोऐडा दौरा-करोड़ो रुपये की परियोजनाएं जनता को समर्पित,ओजस्वी उद्बोधन से जनमानस मे जगाई राष्ट्र व संस्कृति से प्रेम की अलख

ब्यूरो महेंद्र राज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गौतमबुद्ध नगर (नोऐडा) व ग्रेटर नोऐडा मे 1718.66 करोड़ रुपये की 124 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण़ किया।साथ ही सेक्टर-121 स्थित पर्थला गोल चक्कर के ऊपर केबल सस्पेंशन ब्रिज का उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित किया।इससे दो लाख वाहन चालकों को राहत मिलेगी।वायु प्रदूषण़ की रोंकथाम हेतु वाटर स्प्रिंकलर गाड़ियों के साथ ही पुलिस को और अधिक सुदृढ बनाने हेतु 55 वाहनों को हरी झंडी दिखाई।

सुबह 10.30 बजे नोऐडा स्टेडियम पहुँचे मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने  विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उ.प्र के लगभग सभी माफियाओं के तेवर उस तरह ही ठंडे पड़ गये हैं जैसे आज बारिश के कारण़ पस्चिमी उ.प्र का मौसम।मुख़्य  मंत्री ने कहा कि हर भारतीय  जनवरी 2024 का इंतजार कर रहा है,जब अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होंगे।आपात काल को याद करते हुऐ उन्होने कहा कि आजादी के बाद आज से 48 साल पहले जब कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोंट उसकी  हत्या करने का प्रयास किया, तब आदरणींय जय प्रकाश नारायण,श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी,आदरणीय लाल कृष्ण़ आडवाणी समेत महान सेनानियों ने लोकतंत्र को बचाने का महान कार्य किया था और यह उनके लिये गर्व का विषय है कि उस वक्त जुल्म के खिलाफ मुखर आवाजों में एक पत्रकार

रामनाथ गोयनका के नाम से निर्मित एक मार्ग के लोकार्पण का अवसर भी प्राप्त हुआ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद को भारतीय संस्कृति पर सुनियोजित साजिश बताते हुए इससे बचने के लिए आगाह किया और कहा कि आन लाइन गेमिंग के जरिए स्कूली बच्चों का मतांतरण कराया जा रहा है।मूक बधिर बच्चों का मतांतरण कराने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया।यह घटनाएं   प्रदेश मे ही नहीं बल्कि समूचे देश में हो रही हैं।दिल्ली व मुंबई की हालिया घटनाऐं इसका ज्वलंत उदाहरण हैं। ऐसे लोग सुनियोजित तरीके से बच्चों के जरिये परिवार में घुसपैठ बना रहे हैं।आगे उन्होने कहा कि डिज़िटल क्राँति के इस तकनीकी, सोशल मीडिया समेत अन्य कई माध्यमों से संस्कृति पर हमले हो रहे हैं।इससे बचने के लिए जागरूक होना होगा।
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के सभागार में सेव कल्चर सेव इंडिया फाउंडेशन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृति से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कानून को अपने हाथों में न लें अन्यथा यह ऐसे लोगों की मदद करना होगी और उन्हें बचाव का रास्ता मिलेगा।मुख़्यमंत्री ने आगे कहा कि संस्कृत और संस्कृति भारत की पहचान है। भारत अपनी संस्कृति के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब यह नहीं कि समाज मे कुछ भी परोसा जाऐ।अभिव्यक्ति की आजादी के भी कुछ नियम और कायदे हैं।पुराने इतिहास का जिक्र करते हुऐ उन्होंने कहा कि मुगल शासको ने भी देश मे तब तक ही सुगमतापूर्वक शासन किया जब तक उन्होने भारत के धर्म व संस्कृति को कोई क्षति नही पहुँचायी।कार्यक्रम में औद्योगिक विकास/निर्यात/प्रोत्साहन/एन.आर.आई तथा निवेश प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी',संसदीय कार्य तथा औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी,लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री बृजेश सिंह,राज्य सभा सांसद सुरेन्द्र नागर,सांसद डॉ.महेश शर्मा,नोएडा विधायक पंकज सिंह समेत अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।